अंबिकापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में निजी कार्मेल स्कूल में हिंदू संघटन को लेकर हंगामा हो गया है. दरअसल आज गांधी जयंती के छुट्टी के दिन भी छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाया गया था.
जिसके बाद ईसाई धर्म पाठ पढ़ाने की जानकारी लगने पर हिंदू संघटन के लोग स्कूल पहुंचे. और यहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया है. इस मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस की टीम स्कूल पर पहुंची.
ऐसे में स्कूल की मनमानी पर हिन्दू संगठन में इस दौरान भारी आक्रोश नजर आया. इसके बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को प्रशासन ने वापस उनके घर भेजवाया दिया. जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने इस पूरे मामले की जांच की है. और जांच के उपरांत कार्यवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. बतादें कि शहर का कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल अपनी मनमानी की वजह से अक्सर सुर्खियों में बना रहता है.