रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। रायपुर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने सप्ताहभर पहले रायपुर के कमल विहार इलाके से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद रैकेट से जुड़े अन्य 3 आरोपियों को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

रैकेट का मुख्य तस्कर एक नाइजीरियन है, जिसे दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार गया है, वहीं अन्य दो आरोपियों को कसोल एवं मनाली से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आरोपियों को रायपुर लाया गया है। इस तरह पुलिस ने ड्रग्स रैकेट में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी संतोष सिंह ने पुलिस कंट्रोलरूम में इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एसीसीयू अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने 23 एवं 25 सितंबर को एमडीएमए ड्रग्स रैकेट में शामिल 4 आरोपियों को कमल विहार सेक्टर 4 ऑक्सीजोन के पास गिरफ्तार किया था। इनमें शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल एवं आर्यन ठाकरे हैं। आर्यन रायपुर में ड्रग्स सप्लाई किया करता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 पैकेट चरस, 98 एमडीएमए टैबलेट, 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन), पिस्टल 1, मैगजीन 1, स्मार्ट मोबाइल 2, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन 1, खाली कैप्सूल एवं प्लास्टिक के कैप्सूल 100-100 बरामद किए थे। जब्त ड्रग्स व सामग्री की कीमत करीब 16 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को इस कार्रवाई के बाद आरोपियों से पूछताछ में रैकेट का मुख्य तस्कर से लेकर अन्य आरोपियों के तार दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में जुड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम को दोनों राज्यों के लिए रवाना किया गया था, जहां मुख्य तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम ने रायपुर में गिरफ्तार हुए ड्रग्स सप्लायर आर्यन ठाकरे की निशानेदही पर पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली, कसोल स्थित एप्पल पाई होटल में दबिश दी। इस होटल का संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा इस रैकेट से जुड़ा हुआ है। पूछताछ पर कसोल में ही बेस्ट एवं मस्ट नामक दुकान जहां हुक्का पॉट बिक्री किया जाता है, का संचालक अशोक यादव 30 वर्ष से वह चरस तथा नाइजीरियन इनोसेंट से एमडीएमए एवं एमडी ड्रग्स खरीदी करता है। पुलिस ने इसके खरीदी करता है। पुलिस ने इसके बाद अशोक को भी उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। अमनदीप और अशोक दोनों मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। अशोक सालेगोरी थाना लोरमी जिला मुंगेली एवं अमनदीप देवेंद्र नगर रायपुर का निवासी है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।

कारवाई पुलिस टीम में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, प्रमोद वीं, महेन्द्र राजपूत, संतोष दुबे, माखनलाल धुरव, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. राजिक खान, महेन्द्र पाल साहू, राहुल शर्मा, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, तुकेश निषाद, राकेश पाण्डेय, लालेश नायक, पुरुषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, कलेश्वर कश्यप, गणेश मरावी एवं थाना टिकरापारा से उनि धीरेन्द्र बंजारे, सउनि जयनारायण यादव एवं आर. अरूण धुरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ड्रग्स रैकेट का मुख्य तस्कर नाइजीरियन निकला, जिसका नाम मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु है। वह नाइजिरिया के लागोस स्टेट के ऐपे सिटी का निवासी है। पुलिस ने उसे उत्तम नगर में घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान वह एमडीएमए ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से 124 ग्राम एमडी ड्रक्स बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपए आंका गया है। इसके साथ एक मोबाइल बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि निजात अभियान के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पिछले दो माह अगस्त व सितंबर में नशे के काले बाजार पर रोकथाम लगाने के लिए 19 प्रकरणों में 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से कुल 1 करोड़ 60 लाख 11 हजार 550 रुपए कीमत का नशीला पदार्थ जब्त किया है। इनमें नशीले पदार्थ में गांजा 251.22 किलोग्राम, प्रतिबंधित नशीली सिरप 59 शीशी कोडिन, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 1152 नग स्पास्मो एवं 80 नग नाइट्रोटेन, अफीम 2.106 किलोग्राम, चरस 7.96 ग्राम, एमडीएमए टैबलेट 98 नग, एमडीड्रग्स (कोकीन) 189 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन 5, ट्रक 1, पिस्टल मय मैग्जीन 1, स्मार्ट फोन 4, इलेक्ट्रिक तौल 1, खाली कैप्सूल 100, कैप्सूल कवर 100 जब्त किया गया है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.