रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। अवैध कारोबार और जुआ सट्टा ऊपर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
मुखबिर से सूचना मिला कि तुलसी नगर कुशालपुर आम जगह में कुछ जुआरियन ताश पत्ती से काट पत्ती का जुआ रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल घटना स्तर पर पहुंचकर घेराबंदी कर रूपए पैसे का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे जुआरियन को पकड़ कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 413/2024 धारा 3 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को दिनांक 09.10.2024 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
01. विवेक राजपूत पिता कौशिक राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी कुशालपुर तिरंगा चौक के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
02. शिवानंद शुक्ला पिता कपिल शुक्ला उम्र 24 वर्ष निवासी तुलसी नगर कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
03. मुरली साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी तुलसी नगर कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
04. कमलेश मरकाम उर्फ पप्पू पिता शत्रुघ्न मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी कुशालपुर बाजार चौक मानव किराना स्टोर के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।
05. पलाश सोनछात्रा पिता विजय सोनछात्रा उम्र 33 वर्ष निवासी तुलसी नगर कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़।