बीजापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों व पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि देर रात से दोनों ओर से फायरिंग जारी है, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेर लिया है। मौके पर एसडीआरएफ डीआईजी व बीजापुर एसपी भी मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें, दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने यहां कैंप बनाया था, जिस पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी। सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया, जिसके बाद अब एक बार फिर मुठभेड़ हुई है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भागने में कामयाब हुए। वह अपना सामान छोड़कर भागे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में बरामदगी की है। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।