रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने देर रात नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत पद के उम्मीदवार की घोषणा की. इससे पहले राजीव भवन में कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर टिकट खरीदी बिक्री का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिससे प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. इस मामले को लेकर वनमंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी पलटवार किया है.

मंत्री केदर कश्यप का कांग्रेस पर हमला :
मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में टिकटों की खरीदी बिक्री चरम पर है. कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के नेतृत्व पर यह आरोप लगाते आए हैं. कांग्रेस में जो प्रत्याशी अपनी टिकट को पैसे से खरीदता है. वह जनप्रतिनिधि बनकर पैसा जनता से वसूल करता है.

उन्होंने कहा कि अब तक का कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जब वह संगठन में रहते हैं तो टिकटों की खरीदी बिक्री करके पैसों की लूट करते हैं और जब सत्ता में रहते हैं तो गरीब जनता को नोच कर, भ्रष्टाचार के माध्यम से पैसा अर्जित करते हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस का एजेंडा केवल लूट है. अतः जनता को सावधान रहना चाहिए कि कोई भी कांग्रेस का प्रत्याशी चुनकर आएगा तो वह केवल भ्रष्टाचार ही करेगा.

हम भाजपा की तरह नहीं बदलते कैंडिडेट : दीपक बैज
मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि केदार कश्यप के वन विभाग भर्ती में कितना भ्रष्टाचार हुआ है. वन विभाग में कितना जमीन बेचे पहले ये बताएं. बीजेपी की तरह हम कैंडिडेट नहीं बदलते. दिन को अलग शाम को अलग. केदार कश्यप बताएं कि भाजपा में प्रत्याशी पैसे लेकर चेंज कर रहे हैं क्या.

कांग्रेस की सूची जारी होने और कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि देर रात दस नगर निगमों की सूची जारी हुई, बेहद संतुलित नाम है, बेहतर प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं. मजबूती के साथ चुनाव लडे़ंगे. टिकट नहीं मिलने पर थोड़ी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बात हो तो कार्यकर्ता मुझसे बात करें. मैं खुद रूठो को मानने बैठा हूं.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.