नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बहुत फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, “जो शब्द आपने इस्तेमाल किए हैं, उससे आपके मां-बाप, बहनें और पूरा समाज शर्मिंदा होगा। आपका मानसिकता सही नहीं है। आप और आपके साथी बहुत घटिया सोच रखते हैं। हमारी न्यायिक प्रणाली कानून के तहत काम करती है।”

अश्लील टिप्पणी करने पर देशभर में एफआईआर दर्ज;
India Got Latent Controversy: हाल ही में, रणवीर के खिलाफ इंडियाज़ गॉट टैलेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने पर देशभर में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को फटकार लगाते हुए कहा, “इस तरह के बर्ताव की निंदा होनी चाहिए। सिर्फ इसलिए कि कोई खुद को बहुत पॉपुलर समझता है और जो चाहे कह सकता है, क्या वह पूरे समाज को हल्के में ले सकता है? क्या कोई ऐसी भाषा पसंद करेगा? उनके दिमाग में बहुत गंदगी भरी हुई है, जो उन्होंने बाहर निकाली है।”

रणवीर अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत:
India Got Latent Controversy: कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत दी है और उन्हें कहा है कि वे जांच में शामिल हों। कोर्ट ने उनका पासपोर्ट भी जब्त करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, इंडियाज़ गॉट टैलेंट शो के उस एपिसोड पर अब कोई और एफआईआर नहीं दर्ज की जाएगी। अब रणवीर बिना कोर्ट की अनुमति के देश छोड़ नहीं सकते।

FIR पर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी:
India Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने एफआईआर को एक साथ करने की मांग की थी। इसके साथ ही, कोर्ट ने महाराष्ट्र, असम और जयपुर में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर पर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अगर जांच में शामिल होने में कोई परेशानी आती है, तो रणवीर महाराष्ट्र और असम की स्थानीय पुलिस से अपनी ‘जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा’ के लिए संपर्क कर सकते हैं।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.