बीजापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से भयावह खबर सामने आई है। यहां महुआ बिनने के लिए जंगल गई महिला का पैर IED बम के ऊपर आ गया जिससे उसका एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दरअसल, बीजापुर जिले के बोड़गा गांव निवासी एक महिला महुआ बिनने के लिए जंगल गई थी। महुआ बिनते वक्त महिला नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में आ गई, जिससे उसका एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हाथ और दूसरे पैर में भी गहरी चोट आई है। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।