कुरुद/धमतरी। गुलशन कुमार। कन्हार पुरी मोड़ NH.30 के पास बाइक में शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकल में शराब रखकर धमतरी से कुरूद की ओर आ रहे हैं। जिस सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस हमराह स्टॉफ के कन्हार पुरी मोड़ एन.एच.30 के पास पहुंचकर बताये स्प्लेंडर मोटर सायकल क्र.सी.जी.-05-एक्यू- 9929 घेरा बंदी कर पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम तुषार उर्फ बाबू जादवानी पिता स्व० संतोष जादवानी उम्र 23 वर्ष साकिन अटल आवास कुरूद एवं आशुतोष कुमार यादव पिता चैतराम यादव उम्र 26. वर्ष साकिन रेल्वे स्टेशन कुरुद का रहने वाला बताया,जो मोटर सायकल के बीच में नीले पीले रंग का थैला रखा हुआ था, जिसमें सिग्नेचर लिखा हुआ बोरी के अंदर 90 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल.भरी हुई सीलबंद कुल 16.200 बल्क लीटर,कीमती 9000/- रूपये एवं स्प्लेंडर मोटर सायकल कीमती 30,000/- रूपये कुल 39,000/- रूपये जिसको मो.सा.में परिवहन कर अवैध रूप से बेचने ले जा रहा था. जिसको गवाहों के समक्ष दोनों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कुरुद में अप० क्र०145 /25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तुषार उर्फ बाबू जादवानी एवं आशुतोष कुमार यादव दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी नाम (01) तुषार उर्फ बाबू जादवानी पिता स्व० संतोष जादवानी उम्र 23 वर्ष साकिन अटल आवास कुरूद,थाना कुरूद, जिला धमतरी (02) आशुतोष कुमार यादव पिता चैतराम यादव उम्र 26 वर्ष साकिन रेल्वे स्टेशन कुरुद,थाना कुरुद जिला धमतरी