बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। कलेक्टर आईएएस कुलदीप शर्मा 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे कोरिया जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। पदभार ग्रहण करने बाद कलेक्टर श्री शर्मा एक्शन मोड में नजर आए। गुरुवार को उन्होंने बालोद जिले में अपनी ज्वाईनिंग ली और तत्काल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ले रहें हैं।

फिलहाल बैठक में वे जिले के संबंधित अधिकारीयों से जिले में चल रहे कार्यो की जानकारी ले रहें हैं, साथ ही सभी विभागों की समीक्षा भी कर रहें है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते भी नजर आ रहे है। आगामी 2 दिनों के बाद कलेक्टर कांफ्रेंस है जिसको लेकर नवनियुक्त कलेक्टर भी सजग नजर आ रहे हैं।