
गौरेला पेंड्रा मरवाही, कुणाल सिंह ठाकुर। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों से ऋण अनुदान हेतु आवेदन पत्र 31 जनवरी 2026 तक आमंत्रित किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत स्वरोजगार हेतु लघु एवं कुटीर उद्योग, व्यवसाय-व्यापार के लिए बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार तक जो भी कम हो अनुदान राशि दिया जाता है। आवेदक जिले का मूल निवासी हो, अनुसूचित जाति वर्ग से हो, आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो, परिवार की वार्षिक आमदनी 2 लाख 50 हजार तक हो। योजना संबंधी विस्तृत जानकारी एवं निःशुल्क आवेदन करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, सिविल कोर्ट के आगे, पशु चिकित्सालय के सामने दत्तात्रेय गौरेला, दूरभाष क्रमांक 07751-220654 पर कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते हैं।
