बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले में विगत दिनों पहले जिलाधीश के पद पर बदलाव किया गया था। अब इस जिले की कमान 2014 बैच के IAS कुलदीप शर्मा के हाथों में है। गुरुवार को श्री शर्मा ने ज्वाईनिंग लेते हुए पदभार ग्रहण कर लिया है। वे एक्शन मोड में भी नज़र आए।
द मीडिया पॉइंट – मिरर ऑफ द सोसाइटी (themediapoint.in) की बालोद जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा से खास बातचीत हुई। इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने हमें बताया कि शासन की योजनाएं (स्कीम्स) सभी प्राथमिकताएं में रहेंगी। विशेष प्राथमिकताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सुपोषण और रोड का विकास रहेंगी। आईएएस कुलदीप शर्मा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग जो कि शहर से होकर गुजरेगी उसकी भी कार्ययोजनाएं बनाई जा रही है और जो टेंडर के अनुसार टाइम फ्रेम निर्धारित है, इसमें हमारी कोशिश यह रहेगी की वक्त के पहले पूर्ण हो जाए।

जिले में शांति व्यवस्था को लेकर श्री शर्मा ने कहा :
अन्य जिलों के मुकाबले पिछले कुछ महीनों में बालोद जिले में शांति व्यवस्था सुचारु रूप से बनी हुई है। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने और इसे सुदृढ़ बनाने में भी कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था सभी के समन्वय से प्रयासरत रहेगा, हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जिले में बेहतर व्यवस्थाएं रहें और इसमें हर व्यक्ति सहयोग अपेक्षित रहता है। कलेक्टर IAS कुलदीप शर्मा ने हमारे चैनल (पोर्टल) के द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि शांति व्यवस्था सभी मिलकर बेहतर रूप से बनाएं रखें।