
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, कुणाल सिंह ठाकुर। चौकी सिवनी अंतर्गत मोटर सायकल चोरी के एक प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 3 चोरी की मोटर सायकल जप्त की गई है।
प्रकरण में अपराध क्रमांक 05/2026, धारा 303(2), 112, 318(2), 318(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 08.01.2026 को प्रार्थी कमल सिंह ओट्टी, पिता अमोल सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी दरमोहली, थाना गौरेला, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही द्वारा चौकी सिवनी/थाना मरवाही में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.01.2026 की शाम लगभग 05:30 बजे, वह अपने छोटे भाई रवि कमल के साथ मोटर सायकल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक CG10 5879 से ग्राम निमधा आया था।
मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ी कर दोनों सब्जी खरीदने बाजार गए। शाम लगभग 06:00 बजे लौटने पर मोटर सायकल वहीं खड़ी थी। इसके पश्चात प्रार्थी भोजन हेतु घर के अंदर गया एवं लगभग 06:20 बजे बाहर निकलने पर देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं थी। आसपास तलाश करने पर भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना एवं पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के पर्यवेक्षण तथा उप पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी सिवनी एवं सायबर सेल की एक संयुक्त टीम गठित की गई।
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोंगरिया निवासी विजय साहू, जो पूर्व में मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है, अपने साथियों के साथ इस चोरी में संलिप्त है एवं वर्तमान में धनपुर मंदिर के पास मौजूद है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही विजय साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों का विवरण
विजय साहू, पिता – स्व. राजकुमार साहू, उम्र – 23 वर्ष
निवासी – डोंगरिया, थाना पेण्ड्रा, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छ.ग.)
छोटू उर्फ दीपनारायण साहू, पिता – जयनारायण साहू, उम्र – 20 वर्ष
निवासी – चंद्रौठी दर्रीपारा, थाना पसान, जिला कोरबा (छ.ग.)
रवि उर्फ वेदप्रकाश साहू, पिता – शंकरलाल साहू, उम्र – 29 वर्ष
निवासी – पंडरीपानी, थाना पसान, जिला कोरबा (छ.ग.)
बरामदगी / जप्ती
आरोपी विजय साहू के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर उसकी निशानदेही पर गवाहों के समक्ष निम्न चोरी की मोटर सायकलें जप्त की गईं—
हीरो होंडा स्प्लेंडर CG10 5879 (प्रार्थी की चोरी गई मोटर सायकल)
मोटर सायकल जिस पर फर्जी नंबर प्लेट CG12 6031 लगी थी, जिसका वास्तविक नंबर CG12 6449 है
हीरो होंडा स्प्लेंडर जिस पर नंबर CG12 9733 अंकित था, जिसका वास्तविक नंबर CG04 5057 है
आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त मोटर सायकलें पूर्व में कुसमुंडा एवं रायपुर क्षेत्र से चोरी की गई थीं।
आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी विजय साहू एवं रवि उर्फ वेदप्रकाश साहू पूर्व में भी थाना पेण्ड्रा में मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में चालानशुदा आरोपी रहे हैं। उनके आपराधिक रिकॉर्ड प्रकरण में संलग्न किए गए हैं।
कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम
इस संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक श्री शनिप रात्रे द्वारा किया गया। टीम में—
चौकी सिवनी प्रभारी — सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो सक्रिय रूप से शामिल रहे।
सायबर सेल का तकनीकी सहयोग
विवेचना में सायबर सेल जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छ.ग.) से—
सउनि मनोज हनोतिया
प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी
आरक्षक राजेश शर्मा,सुरेन्द्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार द्वारा महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।
पुलिस का संदेश
जिला पुलिस गौरेला–पेंड्रा–मरवाही आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर लॉक कर खड़ा करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
