
सुकमा, कुणाल सिंह ठाकुर। सुकमा नगर में एक पागल और संक्रमित आवारा कुत्ते के आतंक से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक इस कुत्ते ने अलग-अलग मोहल्लों में घूमते हुए करीब 25 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमले में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुत्ता अचानक राह चलते लोगों पर झपट्टा मारकर काट रहा था, जिससे लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। शनिवार सुबह भी कुत्ते का आतंक जारी रहा, जब उसने चार से पांच और लोगों को काट लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
कुत्ते के काटने से घायल लोगों को परिजनों और स्थानीय नागरिकों की मदद से जिला अस्पताल सुकमा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीमें हरकत में आईं।
नगर पालिका की टीम ने काफी प्रयासों के बाद कुत्ते को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। अधिकारियों के अनुसार, कुत्ते को जांच और उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी घायलों को समय पर रेबीज इंजेक्शन और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने की बात कही है।
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने, बच्चों को अकेले बाहर न भेजने और किसी भी संदिग्ध जानवर की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है। फिलहाल कुत्ते को पकड़ लिए जाने के बाद हालात सामान्य बताए जा रहे हैं, हालांकि लोगों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है।
