
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। रायपुर पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा और मासिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 26 लोगों से करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये की ठगी की और वारदात के बाद फरार हो गया था।मामले की जांच एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पंडरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इसी तरीके से कुल 26 लोगों को अपने झांसे में लेकर 1.35 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कंप्यूटर सिस्टम, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ पंडरी थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी के एक मामले में टिकरापारा थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य पीड़ितों और ठगी की रकम के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
