
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बेमेतरा में थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर विभिन्न थानों में पंजीबद्ध धोखाधड़ी संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करना और धोखाधड़ी के लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु दिशा-निर्देश देना रहा है।
जिसमें में थानो में धोखाधड़ी के पंजीबद्ध अपराध के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। एएसपी हरीश कुमार यादव ने फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता के साथ आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में चौकी प्रभारी कंडरका उप निरीक्षक डी.एल. सोना, चौकी प्रभारी मारो उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, चौकी प्रभारी संबलपुर सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, थाना नवागढ से सहायक उप निरीक्षक दीनानाथ सिन्हा, थाना सिटी कोतवाली स्टाफ व एएसपी रीडर प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
