
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। आज दिनांक 19.01.2026 को छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति के निर्देशन में गौ विज्ञान परीक्षा का प्रथम चरण का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष को बनाया गया*गौ विज्ञान परीक्षा प्रारंभ होने के पहले शाला अध्ययनरत उपस्थित सभी छात्रों को संकल्प (शपथ) दिलाए एवं हवन कराने के बाद परीक्षा हेतु पंजीयन किए छात्रों को कक्षा कक्ष में उपस्थित कराते हुए ओ एम आर सीट व प्रश्न पत्र देकर परीक्षा प्रारम्भ हुआ ।प्रांतनिर्देशानुसार निरीक्षण के लिए अशोक कश्यप डी एम सी जिला मुंगेली,जिला संयोजक गौकारण डिंडोले, जिला नोडल अधिकारी लेखराम साहू, जिला परीक्षा प्रभारी /विकासखंड नोडल रामेश्वर प्रसाद साहू, पूनम राजपूत, उत्तम सिंह सोलंकी तथा सहयोगी भगवान सिंह मण्डावीआदि l
परीक्षा समाप्ति पश्चात व्याख्यान जिला संचालित गौ विज्ञानं परीक्षा मे जिला शिक्षा अधिकारी डाहिरे जी,अशोक कश्यप डी एम सी, जिला नोडल,जिला संयोजक, जिला परीक्षा प्रभारी, के द्वारा गाय के दूरदशा की स्थिति पर प्रकाश ड़ालते हुए गाय की रक्षा करना तथा देशी गाय के दूध दही व घी उपयोग करने की बात कहे l जिला परीक्षा प्रभारी /विकासखंड नोडल रामेश्वर प्रसाद साहू ने गाय पंचागव्य की जानकारी देते हुए गाय के गोबर, गौमूत्र आदि से खाद का उपयोग कर सब्जीव अन्य खाद्य फसल उगाकर खाने के लिए प्रेरित किया l जिला मे 5740 छात्रों ने उपस्थित होकर सम्मिलित हुए साथ ही समस्त गौ विज्ञान परीक्षा को सफल बनाने मे सम्मनिय संस्था प्रमुख, विद्यालयों के परीक्षा प्रभारी व शिक्षकों के सहयोग से परीक्षा सफल रहा l
