
कोरबा, कुणाल सिंह ठाकुर। कोरबा जिले के सीएसईबी कॉलोनी में रिटायर्ड ASI के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड ASI गलेटबिन कुमार अपने परिवार के साथ अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। घर की सुरक्षा के लिए ताले की चाबी उन्होंने पड़ोसी और एक रिश्तेदार को सौंप रखी थी। शनिवार को जब परिवार वापस लौटें, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये कीमती जेवरात गायब थे। ये जेवरात उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए खरीद कर संभाल कर रखे थे।घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने आस-पास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है वहीं इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
