पाटन/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश की राजधानी से लगे दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले पाटन रोड (मोतीपुर चौक) में ज़ोरदार सड़क दुर्घटना हुई। एक मोटरसाइकल तेज़ रफ़्तार हाइवा के चपेट में आ गई। इस गंभीर घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष साईं प्रजापति मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष साईं प्रजापति ने विरोध करने के बाद कहा की काफी रफ्तार से वाहन यहां पर चलते हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए ब्रेकर की आवश्यकता है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में मृत के परिजनों को मुआवजा की मांग हैं। साथ ही साथ पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिया जाए। किसी तरह पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के समझाने के कई घंटे बाद जाम खुला। अमलेश्वर थाना क्षेत्र की पूरी घटना है। अमलेश्वर गांव के निवासी राजेंद्र बारले (40) और उनका मासूम बेटा प्रभात, (04) साल की मौत हुई है। जबकि बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरहहाल, घटना में घायल हुए 2 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।