रायपुर। द मीडिया पॉइंट। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली सूची के जारी होने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा था कि कांग्रेस राज्य की बाकी बची हुई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी।
कई विधानसभा सीट पर नए नाम सामने आ रहे हैं तो कई सीटों पर कांग्रेस पुराने चेहरों को ही मैदान में उतरने को तैयार है। कांग्रेस पार्टी इस बार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए जिन उम्मीदवारों की रिपोर्ट खराब है उनके टिकट काटे जाएंगे, फिलहाल सिफारिश को कम और उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। राजनीति के बदले समीकरणों में कांग्रेस में रोज नए नाम जुड़ रहे हैं। कुछ कट रहे हैं। पार्टी असमंजस की स्थिति में है। कहा जा रहा है कि आलाकमान के सामने छत्तीसगढ़ के बड़े नेता की बहस बाजी तक हो चुकी है।
दिल्ली रवाना होने से पहले उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी थी कि परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार होगा। हमारा काम सुझाव देना है। हाईकमान निर्णय करेगा कि नाम घोषित कब करना है। उन्होंने कहा कि, हर उम्मीदवार एक जैसा नहीं खेलता।