धमतरी/कुरुद/रायपुर। गुलशन कुमार। प्रदेश के धमतरी जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रेत खदान ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए मजदूरों के कार्य को चैन मशीन से करवाना शुरू कर दिया हैं। ग्रामीणों में इस बात से बहुत नाराज़गी हैं उन्होंने विरोध स्वरुप बड़े-बड़े हाइवा को सड़कों पर ही रोक दिया।

दरअसल, धमतरी जिले एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारना में रेत उत्खनन कार्य चल रहा है। इस कार्य को खुद पर्यावरण विभाग ने मजदूरों से पूरा करवाने के लिए बोला था, जिससे उन्हें रोजगार मिल पाए लेकिन सम्बंधित रेत खदान ठेकेदार द्वारा अत्यधिक मात्रा में रेत निकासी करने और मजदूरों के वेतन में हेरफेर के मकसद से चैन मशीन द्वारा कार्य करना प्रारम्भ कर दिया गया हैं।

इस बात से गांव के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा हैं, इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों द्वारा सभी हाइवा को सड़क पर ही रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रेत खदान ठेकेदार द्वारा मजदूरों का हक छीना जा रहा है, जिससे उन्हें आगे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ठेकेदार ने पर्यावरण विभाग के आदेश को भी दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी शुरू कर दी हैं।