रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर रायपुर पुलिस के द्वारा चोरी हुए समान को उसके मालिक के पास सुरक्षित पहुंचाया गया है. दरअसल इस बीच लगभग 1 करोड़ रुपए के कीमत की 450 सेलफोन को लौटाने का दावा किया है.इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने कहा कि ये गुम हुए फोन को दूसरे राज्यों में चलने की भी सुचना मिली है. इसके साथ ही इन फोन को इसके संबंधित व्यक्ति को लौटने को भी कहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी सेलफोन को कोरियर के जरिए से पुलिस ने भेजा है, इसके साथ ही इस मामले की कार्यवाई में जुटी हुई है. बतादें इस गुम मोबाइल फोन को महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा से बतमद किए हैं. वहीं इस पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि साल 2024 में लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपए के 1051 गुम मोबाइल को उसके मालिक के पास लौटाने का पुलिस ने दावा किया है.