रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। आगामी तीन दिनों तक सरगुजा व बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है, शेष सभी संभागों में मध्यम वर्षा हो सकती है। रविवार को सर्वाधिक वर्षा राजपुर (जिला बलरामपुर) में 09 सेंटीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
रायपुर में 19 अगस्त को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने एवं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री और 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।