मुंबई। कुणाल सिंह ठाकुर। महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी रानजीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी शरद गुट जहां महाविकास अघाड़ी की जीत का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे चुनाव में महायुति गठबंधन के फिर से सत्ता में आने की बात कह रहे हैं. प्रोग्राम में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस सरकार ने काफी काम किया है. विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह मुद्दे नहीं होते. विधानसभा चुनाव लोकल मुद्दों पर होता है इसलिए हम एक बार फिर जीत दर्ज करेंगे.
वहीं दूसरी ओर हाल फिलहाल में हुए ओपिनियन पोल में जिस तरह के नतीजे आ रहे हैं, उससे महाराष्ट्र में इस बार हंग असेंबली के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं. टाइम्स नाऊ और Matrize के ओपिनियल पोल में बताया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 25.8 प्रतिशत, शिवसेना शिंदे गुट को 14.2 प्रतिशत, एनसीपी अजित पवार गुट को 5.2 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को 18.6 पर्सेंट, शिवसेना उद्धव गुट को 17.6 पर्सेंट, एनसीपी शरद गुट को 6.2 पर्सेंट और अन्य को 12.4 पर्सेंट वोट मिल सकता है.
टाइम्स नाऊ और Matrize के ओपिनियन पोल में सीटों को लेकर भी जो नतीजे आए हैं वो हैरान करते हैं. इसमें बीजेपी को 95-105 सीटें, शिवसेना शिंदे गुट 19-24, एनसीपी अजित पवार गुट को 7-12 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 42-47 सीटें, शिवसेना उद्धव गुट को 26-31 सीटें, एनसीपी शरद पवार गुट को 23-28 सीटें और अन्य को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं.