रायपुर। सागर भारत। राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब क्षेत्र से कार चालक द्वारा गाय को कुचलने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने जब कारचालक को पकड़ा तब उसके कार से मादक पदार्थ (गांजा) भी बरामद हुआ है।
https://www.instagram.com/reel/C_Fo95dPNx8/?igsh=MTdxZ3Vqdmt3OHU5Yg==
मिली जानकारी अनुसार, पुलिस लाइन इलाके से लगे बुढ़ातालाब (मारवाड़ी शमशान घाट) के पास तेज रफ़्तार कार ने गाय को कुचल दिया। एक्सीडेंट के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कारचालक को पकड़ा और पुलिस को खबर करने की बात कही।

इसी बीच जब गाय को इलाज के लिए आरोपी के कार में जब डाला गया तब आरोपी के वाहन से मादक पदार्थ (गांजा) भी मिला। इसके बाद कारचालक और उसके साथ बैठी महिला द्वारा स्थानीय लोगों को धमकी भी दी गई। फिलहाल खबर लिखें जाने तक मामला मोहल्ले तक ही सिमित है।
