मुंगेली : कुणाल सिंह ठाकुर। ग्राम बुधवारा में जमीन विवाद में दो भाइयों से मारपीट के बाद ट्रैक्टर चढ़ाने से मौत के मामले में फरार आरोपितों को पुलिस गिरफ्त कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
प्रार्थी नरेन्द्र पाटले पिता तोरन पाटले (31) निवासी बुधवारा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपित पिता तोरन पाटले, भाई केजूराम पाटले, माखन, रामबली, गेंदलाल, लल्ला उर्फ जागेन्द्र, मिनाक्षी, रजनी, चितरेखा पर जुर्म दर्ज किया गया था। आरोपित केजूराम पाटेल, गेंदलाल, मिनाक्षी, रजनी, चितरेखा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। आरोपित तोरन पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, लल्ला उर्फ जागेन्द्र घटना फरार हो गए थे। आरोपी तोरन पाटले, रामबली पाटले, माखन पाटले नाकोडा सरिया फैक्ट्री ग्राम सांकरा सिलतरा रायपुर में नाम बदलकर काम कर रहे थे। प्रार्थी नरेन्द्र पाटले सा. बुधवारा ने पुलिस को बताया वे लोग सात भाई हैं, एक भागबली पाटले ,कौशल पाटले, वकील पाटले, रामबली पाटले, माखन पाटले, केजुराम पाटले वे नरेन्द्र पाटले हैं। सभी भाई अलग अलग रहते हैं।
प्रार्थी के पिता तोरन पाटले व मां अमरिकाबाई पाटले बड़े भाई केजुराम के साथ रहते हैं। प्रार्थी के पिता तोरल पाटले द्वारा पैतृक जमीन का बंटवारा पहले से कर दिया है और दस एकड जमीन अपने नाम पर रखा है। इसी जमीन को अपने-अपने नाम चढाने की बात को लेकर पूर्व से आपसी विवाद चल आ रहा है। 25 अगस्त को प्रार्थी के बडे भाई भागबली पाटले , वकील पाटले ,कौशल पाटले ,भाभी संतोषी ग्राम गिगतराखार आरोपित माखन पाटले के घर के पास खेत में काम करने के लिए गए थे। उसी समय दूसरे खेत में काम कर रहे केजूराम, रामबल के साथ मेढ़ की मिट्टी गिरने की बात लेकर विवाद हुआ फिर दो बजे खेत से काम करके वापस आते समय भागबली , वकील पाटले ,कौशल , संतोषी आरोपित माखन के घर के पास पहुंचे थे उसी समय आरोपित तोरन ,माखन ,रामबली , चित्ररेखा ,रजनी ,मिनाक्षी, लल्ला उर्फ जागेन्द्र और विधि से संघर्षरत बालक एकराय होकर लाठी से लैस होकर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से भागबली , वकील पाटले ,कौशल पाटले, आहिता संतोषी पाटले पर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाएं एवं आरोपित केजुराम पाटल ने ट्रेक्टर को चलाते भागबली पाटले एवं वकील पाटले को कुचल दिए, इससे भागबली की मौके ही मौत हो गई थी। घायल में वकील पाटले ,कौशल पाटले ,संतोषी पाटले को घटना मे चोट के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वकील पाटले की भी मौत हो गई है कि रिपोर्ट पर पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई। फरार आरोपितों की पतासाजी जा रही थी।
आरोपितों के रायपुर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर आरोपितों की पतासाजी के लिए रायपुर रवाना हुए ग्राम सांकरा ,सिलतरा रायपुर में नाकोडा सरिया फैक्ट्री में आरोपी तोरन पाटले, रामबली पाटले, माखन पाटले नाम बदलकर काम करते मिले जिन्हे हिरासत में लिया गया। फिर आरोपित लल्ला उर्फ जागेन्द्र कुर्रे के नवागढ़ में होने की जानकारी प्राप्त होने पर लाला उर्फ जागेंद्र को ग्राम खपरी, नवागढ़ से हिरासत में लेकर थाना ले आए। सभी आरेापित को थाना लाकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकर किए तथा घटना में प्रयुक्त बांस छिपा कर रखे उसे पेश कर जब्त कराया गया। आरोपित तोरन पाटले, रामबली पाटले,माखन पाटले लल्ला उर्फ जागेन्द्र कुर्रे निवासी खपरी, नवागढ़ को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहसं से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।