बालोद। समाज सेवा में अग्रिणी रहने वाले ग्रुप अभिप्रेरणा का रक्तदान कैप,अपने सेवा रूपी कार्य के लिए प्रयास में जुटी बालोद की अभिप्रेरणा ग्रुप की महिलाओं ने गांधी जी की एवं शास्त्री जी की जयंती पर रक्तदान कर एवं रक्तदान करा कर जीवन दान का संदेश दिया ,बालोद जिला के सहायता ब्लड सेंटर में यह आयोजन किया गया |
रक्तदान महादान ,जीवन दान का उद्देश्य बताने और समय पर जब अपनो को रक्त नही मिलता तो उसकी पीड़ा को वही व्यक्ति समझता है जिसके साथ इस तरह की घटना होती हैं इन उद्देश्यों से युक्त इस सार्थक कैप का आयोजन समूह द्वारा किया गया था, और सभी से रक्तदान करने का अपील भी किया गया महिलाओं के द्वारा इस तरह का जिला का पहला अनूठा पहला हैं जिसकी सभी ने सराहना किया और शुभकामनाएं प्रेषित की है| महिलाओं ने भी रक्तदान किया समूह की गायत्री साहू एवं कादंबिनी यादव पहले भी रक्तदान कर चुकी है ,इनका मानना है कि रक्तदान करने से शरीर में नए सेल बनते है और बहुत सारी तकलीफो से मुक्ति मिलती हैं, महिलाओं को बहुत सी दिक्कतें रहती है,,चैक करा सब अच्छा है तो बिना डरे सभी महिलाओं को भी रक्तदान करने अपील किया गया |
इसमें इन रक्तवीरो द्वारा किया गया रक्तदान संजीव देवांगन,खेमराज साहू,पूर्णानंद साहू ,संतोषी सिन्हा, गायत्री साहू ,जयप्रकाश जायसवाल ,खोमेश्वर, लुंनकारण, आदि रक्तवीरो ने अपना बहुमूल्य रक्त दान किया | आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीमती दुर्गेशनंदिनी यादव,विनोद बंटी शर्मा,दिलीप कौशिक, सहायता ब्लड सेंटर के स्टाफ़ अभिप्रेरणा गुप की कादम्बिनी यादव,गायत्री साहू,तुलसी डोंगरे, ,कमला वर्मा, डाली साहू ,पदमनी साहू,योगिता बाली,भारती सहारे, राजेश्वरी तिवारी ,अर्चना ताम्रकार, नीलम रावटे शामिल हुए। समूह ने सहायता ब्लड सेंटर बालोद ,सभी रक्तवीर एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सभी के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया हैं |