रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। अगले महीने होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए शिवसेना की छात्र इकाई युवासेना ने भी कमर कस ली है। युवासेना ने सभी महाविद्यालयो में प्रत्याशी उतारने की घोषणा भी कर दी है। छात्र नेता और शिवसेना दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष संजय सोनकर ने बताया की 6 साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव में युवासेना द्वारा सभी महाविद्यलयों में उम्मीदवार उतारा जाएगा और हमारी जीत भी संभव है, क्योंकि हम लगातार छात्रों के बिच जा कर उनकी समस्या का निदान कर रहे है और छात्र हम से अधिक मात्रा मे जुड़ भी रहें है। NSUI और ABVP के बाद युवासेना हि होगी तीसरी छात्र शक्ति । जल्द हि महाविद्यालयों के प्रभारी की घोषणा भी की जाएगी ।