बिलासपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में एक बार फिर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अधोसंरचना विकास कार्यों के चलते चार ट्रेनों को रद्द किया है. रायपुर रेल मंडल के भाटापारा एवं हथबंद रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप और मिडिल लाइन को ब्लॉक करके किया जाएगा. यह कार्य 17 अक्तूबर को रात 10 बजे से अगले 04 घंटे तक किया जाएगा .
बिलासपुर से रायपुर की ओर जाने वाली कुल 4 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. ये सभी गाड़ियां 18 और 19 अक्टूबर को रद्द रहेंगी.
बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी (18 अक्तूबर)
रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी (18 अक्तूबर)
जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी (19 अक्तूबर)
रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैंसेजर स्पेशल नहीं चलेगी (19 अक्तूबर)