रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण मे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
टाउन पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि थाना क्षेत्र का पूर्व अपराधी नवभारत प्रेस के पीछे अपने हाथ में लोहे का चाकू रख कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी मौहदपारा निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में रवाना होकर मौके पर पहुंचे जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद अशफाक के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू मिला, जिसे बिना अनुमति रखना आर्म्स एक्ट के तहत अपराध होना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड प्राप्त करने हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।
आरोपी- मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद इशफाक, 32 वर्ष साकिन नव भारत प्रेस के पीछे, रजबंधा मैदान मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।