रायगढ़। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों से 22 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं। बरामद कैश के बारे में पूछताछ के दौरान दोनों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरामद नकदी की सूचना आयकर विभाग को दी है। इंदिरा नगर इलाके से पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गजानंद राव और गजेश देवांगन के रूप में हुई।