बिलासपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। “हमर बिलासपुर” यह बोलने में जीतना अच्छा लगता है वैसा अब शायद रहा नहीं! न्यायधानी के नाम से प्रसिद्ध बिलासपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी वारदात की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया था जहां एक हिस्ट्रीशीटर की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मार खाने वाला आरोपी आदतन अपराधी है और आए दिन किसी न किसी अपराध को अंजाम देते रहता है। अपराधी वसूली, रंगदारी, मारपीट जैसे कई मामलों में जेल की हवा भी खा चुका है। इसी तरह विक्की पांडे दो युवकों से गुंडागर्दी कर रहा था, लेकिन उसका दांव इस बार उल्टा पड़ गया। जिन लोगों से वो गुंडागर्दी कर रहा था उन दोनों ने मिलकर इसकी जमकर धुलाई कर दी। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा बताई जा रही है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम शेख जिलानी और निशांत मेश्राम है जिन्हें सिविल लाईन पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिए है।