सूरजपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अंतरराज्यीय जुआरियों पर अपना शिकंजा कसने में सफल रही है. पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 32 हजार रुपये नगद, 6 मोटरसाइकल, 1 कार सहित 9 मोबाइल भी बरामद किए हैं. बताया गया कि आरोपी अलग-अलग जिलों से संबंधित हैं.
सूरजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इन सभी के पास से लाखों रुपये कैश, एक कार और कई बाइक भी बरामद की गई. पुलिस की जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और कोरिया जिले के थे. पुलिस ने बताया कि बीच जंगल में बीते चार दिनों से जुआ का खेल चल रहा था.