नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। एप्पल और आईफोन के चाहने वालों के लिए इंतजार खत्म हो गया है। आज एप्पल अपने पिटारे में से नए गैजेट्स का ऐलान करने वाला है। भारतीय समय के अनुसार एप्पल का ये कार्यक्रम रात 10 बजे से शुरू होगा। अपने इस इवेंट में एप्पल आईफोन 14 के साथ साथ दूसरे कई और गैजेट्स भी पेश कर सकता है। अपने इस इवेंट में एप्पल आईफोन 14 के साथ साथ दूसरे कई और गैजेट्स भी पेश कर सकता है। इस लिस्ट में एप्पल वॉच, हार्डवेयर और एसेसरीज शुमार हो सकती हैं। एप्पल के इस इवेंट को लोग एप्पल की इवेंट वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स एप्पल टीवी और एप्पल टीवी + के स्ट्रीमिंग बॉक्स पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा दुनियाभर की तमाम वेबसाइट इस पर लाइव ब्लॉग चलाएंगी।
एप्पल हेडक्वार्टर में होगा इवेंट :
एप्पल अपने इस इवेंट को कैलिफॉर्निया स्थित एप्पल हेडक्वार्टर में करने में जा रहा है। एप्पल के हेडक्वार्टर का नाम Cupertino है। पिछले एक दशक से ज्यादा लंबे समय से एप्पल अपना इस तरह का इवेंट कर रहा है। साल 2012 में एप्पल ने आईफोन 5 को भी इसी तरह लॉन्च किया था। फिलहाल एप्पल अपने कौन-कौन से गैजेट्स लॉन्च करने जा रहा है, मार्केट में लीक्स के जरिए लगभग सारी जानकारी पहले से ही है। आइए जानते हैं कि एप्पल के पिटारे से आज क्या क्या निकल सकता है?
आईफोन 14 :
इस इवेंट की सबसे खास चीज आईफोन 14 होगी। नए आईफोन को लेकर महीनों से नए कयास लगाए जा रहे हैं। टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल आईफोन 14 को 4 नए मॉडल्स में लॉन्च कर सकता है। हर मॉडल की अपनी अलग खूबी होगी, जो उन्हें एक दूसरे से अलग बनाएगी। संभावना है कि एप्पल अपने मिनी आईफोन को बंद कर सकता है। इसके बाद उसकी नजर 6.1 और 6.7 इंच वाले मॉडल्स पर होगी।
एप्पल वॉच सीरीज 8 :
एप्पल अपने आज के इवेंट में अपनी वॉच के कम से कम दो अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च कर सकता है। वॉच 8 का डिजाइन सीरीज 7 का अपग्रेड मॉडल हो सकता है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एप्पल अपनी वॉच का Rugged वर्जन लॉन्च कर सकता है।
AR/VR हेडसेट :
एप्पल के AR/VR हेडसेट की लॉन्चिंग को लेकर अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक इनके बारे में कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल ने AR/VR हेडसेट को लेकर काफी ट्रेडमार्क फाइल कराए हैं। इनकी लॉन्चिंग को लेकर काफी कुछ कहा और लिखा जा चुका है लेकिन अब देखना है कि क्या एप्पल आज के इवेंट में अपने इस डिवाइस को लॉन्च करेगा।