रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत 6 बार को सील कर दिया गया है. दूसरे राज्य की शराब बेचने और अन्य गड़बड़ी पाए जाने पर सील किया गया. वहीं 2 बार का लाइसेंस एक सप्ताह और 4 बार का लाइसेंस दो दिन के लिए निलंबित किया गया है. विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न होटल बारों में छापेमारी की, इस दौरान बड़े पैमाने पर नॉन ड्यूटी पेड मदिरा मिली.
