
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
इसी क्रम में 26 जनवरी 2026 को बेमेतरा पुलिस टीम द्वारा चौक-चौराहों, प्रमुख सड़को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुडपार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामवासियो को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में जेबरा क्रॉसिंग के सही उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने यातायात सड़क संकेतों की जानकारी देते हुए बताया गया कि हेलमेट – सुरक्षा का अनमोल कवच, हेलमेट केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का मजबूत कवच है। तथा किसी भी वाहन को चलाने के लिए वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र (RC), बीमा (इंश्योरेंस) एवं चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है तथा इन दस्तावेजों के अभाव में होने वाले कानूनी एवं आर्थिक नुकसान के बारे में भी विस्तार से समझाया। उन्होनें दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाने और मुड़ते समय इंडिकेटर के इस्तेमाल के महत्व को समझाया गया। इसके साथ ही उन्हें बीच सड़क पर वाहन खड़ा न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और यातायात के अन्य नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान में बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी नागरिकों को यातायात के प्रति सचेत किया गया। साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात आमजनों को अपील करते कहा गया कि सड़क में अगर कोई दुर्घटना होती है और इस घटना में व्यक्ति घायल हो तो उसे हर इंसान को चाहिए कि वे अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए घायल को अस्पताल तक पहुचाये या एंबुलेंस को सूचित करें। सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में घबरायें नहीं। मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या अस्पताल द्वारा परेशान नहीं किया जायेगा। बेमेतरा पुलिस की अपील- हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।
मोबाइल फोन का उपयोग कर वाहन न चलाएँ। यातायात संकेतों एवं नियमों का पालन करें।
बेमेतरा पुलिस का संदेश – “यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित जीवन अपनाएँ।”
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में जी.आर. एंट्रीगेटर स्टील प्रा. लि. मुड़पार के चेयर मेन रमेश कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर चेतन कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर केशव कुमार अग्रवाल, कंपनी हेड पी. सी. नायडू, डीजीएम अमर चौहान, राजीव दास उपस्थित रहें। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जन को हेलमेट का वितरण कर हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यह अभियान जिले के हॉट-बाजारों, स्कूलों और कॉलेजों में निरंतर चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। बेमेतरा पुलिस का यह प्रयास जनहित में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें कानूनी जानकारी भी उपलब्ध करा रहा है, जिससे जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, एसडीओपी बेरला भुषण एक्का, डीएसपी कौशिल्या साहू, डीएसपी शशीकला उईके, थाना प्रभारी बेरला उप निरीक्षक राजकुमार साहू, यातायात बेमेतरा से सउनि मोहन लाल साहू, प्रधान आरक्षक दौलत वर्मा, लोकेन्द्र पांडेय, आरक्षक आशीष तिवारी, पारसमणी साहू, भावेशपुरी गोस्वामी, टिकेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधिगण तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजुद रहे।
