रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। पी एम जनमन योजना के तहत जिला कबीरधाम में सोलर होमलाईट के लाभार्थी हितग्राहियों को गणतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दिल्ली में आमंत्रित किया गया था। इस पावन अवसर पर ग्राम तेलियापानी विकासखंड पंडरिया की बाली बाई बैगा एवं तीतरी बाई बैगा से माननीय प्रधान मंत्री महोदय ने 24.01.2025 को सौजन्य भेंट की। इस दौरान अन्य प्रदेशों से आये पीम जनमन योजना के हितग्राहियों से भी मिलें।

यह पहला अवसर है कि सुदूर वनांचल के बैगा परिवार पहली बार देश के प्रधानमंत्री से उनके निवास पर मिले। निश्चित ही यह गौरव की बात है। छत्तीसगढ़ से आये सभी बैगा परिवारों को प्रधानमंत्री संग्रहालय का का भी भ्रमण कराया गया है। दिनाँक 25.01.2025 को सभी बैगा परिवारों को सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सांसद भवन का भ्रमण कराया गया। इन्होंने पहली बार नजदीक से लोकसभा और राज्यसभा की दर्शक दीर्घा पर बैठकर आनंद लिया और बहुत गदगद हुए। जीवन में पहली बार ट्रैन और मैट्रो ट्रैन दोनों का आनंद लिया इस दौरान अन्य प्रदेशों से आये PVTG परिवारों से भी भेंट किया।

दिनांक 26.01.2025 को कर्तव्य पथ पर ये सभी बैगा परिवारों ने परेड का आनंद लिया और पहली बार AIR SHOW का भी आनंद लिये और बहुत खुश और भावुक हुए। परेड के बाद ग्राम पटपरी की एक हितग्राही जगतिन बाई बैगा को राष्ट्रपति भवन रात्रि भोज हेतु आमंत्रित किया गया, जहां महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनसे भेंट की, इस अवसर पर प्रधानमंत्री महोदय, उपराष्ट्रपति, रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह, भूतपूर्व इसरो चीफ डॉ. एस. सोमनाथ एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।

देश के विशेष रूप से कमजोर एवं पिछड़ी जनजातीय समूहों (पी.वी.टी.जी.) के सर्वागीण विकास को दृष्टिगत् रखते हुए 15 नवम्बर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम. जनमन) योजना प्रारंभ की गई है। पी.एम. जनमन अंतर्गत राज्य के 17 जिलों के 173 बसाहटों में निवासरत एवं अविद्युतीकृत कुल 1578 पी.वी.टी.जी. घरों को 300 वॉट क्षमता के सोलर होम लाईट संयंत्रों के माध्यम से विद्युतीकरण किये जाने हेतु एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एम.एन.आर.ई.) द्वारा स्वीकृतिप्रदान की गई है। अब तक राज्य के 11 बसाहटों के कुल 210 पी.वी.टी.जी. घरों को 300 वॉट क्षमता के सोलर होम लाईट संयंत्रों की स्थापना कर सौर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिससे निवासरत हितग्राहियों को बिजली की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। इस कदम से इनके घरों में बिजली की समस्या दूर हो गई है और ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिली है तथा इनके रहन-सहन व जीवन शैली में सुधार हो रहा है। पी.एम. जनमन अंतर्गत स्वीकृत सभी अविद्युतीकृत पी.वी. टी.जी. घरों को फरवरी 2025 तक सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
इससे पूर्व क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा द्वारा दिनांक 12.12.2024 को जिला कबीरधाम के दौरा करते हुए विकासखण्ड पण्डरिया गांव के ग्राम पंचायत कांदावानी एवं तेलियापानी में निवासरत 25 विशेष पिछडी जनजाति बैगा परिवारों के घरों में स्थापित सोलर होमलाईट संयंत्रों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जिन हितग्राहियों के यहाँ योजना अंतर्गत स्थापित सोलर लाईट में किसी प्रकार की खराबी प्राप्त हुई थी उसे तत्काल सुधार के निर्देश सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा दिया गया।