दंतेवाड़ा। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक खबर सामने आई है। जहां पर पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने देहरादून के निजी कॉलेज में आत्महत्या कर ली है। यह खबर दीपा के परिजनों को गणतंत्र दिवस की देर शाम मिली है। इस खबर की सुचना मिलते ही मंडावी परिवार को गहरा सदमा लगा। इस घटना के बाद तमाम भाजपाई और विधायक चैतराम अटामी के ओजस्वी मंडावी के घर पहुंचे। और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
देहरादून में करती थी पढ़ाई :
बतादें कि इस परिवार में अब तक एक के बाद एक लगभग चार परिजनों की अकाल मौत हो रही है। ये सिलसिला साल 2012 में शुरू हुआ जब एक सड़क हादसे में भीमा मंडावी की पहली पत्नी की मौत हुई थी। इसके बाद राजधानी रायपुर में साल 2013 में उनकी एक बेटी ने भी आत्महत्या कर ली। मंडावी की बेटी रायपुर स्थित एक हास्टल में पढ़ाई करती थी। इस घटना के बाद एक नक्सल हमले में साल 2019 में विधायक भीमा मंडावी की भी मौत हो गई। वहीं इस बीच अब मंडावी की एक और बेटी मौत की खबर सामने आई है, जिसने देहरादून के निजी कॉलेज में सुसाइड कर लिया है।
मुख्यमंत्री साय ने किया ट्वीट :
वहीं इसी कड़ी में मुख्यमंत्री साय ने इस घटना को लेकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अपने x पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी जी और दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी जी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। उन्होंने इस दुःखद घटना पर ओजस्वी जी से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया है। सीएम ने आगे कहा, ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.
हाल ही में अपने घर आई थी दीपा :
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून में एक पीजी में दीपा मंडावी अपनी फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। ये उनकी पढ़ाई का आखरी साल था, इससे पहले 26 जनवरी रविवार को दीपा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि हाल ही में दीपा अपने घर दंतेवाड़ा आई थी, और इसके कुछ दिन बाद वह वापस पढ़ाई के लिए देहरादून लौटी थी। लेकिन इस आत्मघाती कदम के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुरंत परिवार के सभी सदस्य देहरादून गए हैं।