भिलाई। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई जिले के अस्पतालों में रीएजेंट सप्लाई में गड़बड़ी के आरोप पर दुर्ग के मोक्षित कार्पोरेशन पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने सोमवार तड़के ताबड़तोड़ छापे मारे की है। इस दौरान उनके अलग -अलग टीमों ने कार्पोरेशन के रायपुर, दुर्ग और हरियाणा के एक दर्जनसे भी अधिक ठिकानों में छापा मारा है।
मोक्षित कार्पोरेशन के खिलाफ अपराध दर्ज :
इस कंपनी द्वारा सप्लाई सामग्री, रीएजेंट और मशीन उपलब्ध कराने का मुद्दा इससे पहले विधान सभा में भी उठा था। जिसके बाद ईओडब्ल्यू और एसीबी ने मोक्षित कार्पोरेशन के खिलाफ 22 जनवरी को अपराध दर्ज किया था। छापे की कार्रवाई में डीएसपी और एसपी रैंक के अफसरों के साथ ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग और मोडिकल सर्विसेस संचालनालय के अफसर शामिल थे।
एसीबी की टीम ने किया पड़ताल :
जिसके तहत जीई रोड स्थित सीबी कार्पोरेशन, दुर्ग, गंजपारा स्थित मोक्षित कार्पोरेशन, हरियाणा स्थित पंचकुला और धरसीवा, तर्रा स्थित श्री शारदा इंडस्ट्रीज में भी ईओडब्लू और एसीबी की टीम ने पड़ताल किया है। इस कंपनी के खिलाफ एसीबी ने आईपीसी की धारा-409, 13(1) ए, सहपठित धारा 13 (2), 120बी और भ्रष्टाचार निवारण 7 (सी) अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
कार्पोरेशन पर लगाया आरोप :
इस कार्पोरेशन पर यह भी आरोप लगाया गया है कि इसने अफसरों पर अपनी पहुंच के आधार पर दबाव डालकर प्रदेश के 30 जिलों के 170 स्वास्थ्य केंद्रों और 750 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रीएजेंट आपूर्ति करने के काम को अंजाम दिया है। इंतना ही नहीं जिन स्वास्थ्य केंद्रों में जगह नहीं थी वहां पर रीएजेंट्स संरक्षित कर रखने और सप्लाई करने का आरोप लगाया है।