धमतरी। गुलशन कुमार। प्रदेश के धमतरी शहर में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई, सउनि.हेमंत ध्रुव, प्रआर.गोपी चंद्राकर, आरक्षक शशिकांत नायक,डायमंड यादव,चंदर जामदार,मुकेश सिन्हा, संतोष ठाकुर,रूपेश रजक सायबर टीम से प्रआर. लोकेश नेताम आर.कमल जोशी,कृष्णा पाटिल,योगेश नाग,दीपक साहू,मुकेश मिश्रा,फनेश साहू,आनंद कटकवार,मनोज साहू, देवेंद्र साहू ,योगेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा निगरानी बदमाश हितेश नेताम पिता स्व.शंकर लाल नेताम उम्र 23 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड धमतरी,थाना कोतवाली धमतरी क्षेत्र के मकई चौक में,बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है,की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 16/12/24 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।

निगरानी बदमाश चेतन मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 23 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड,हॉल बनियापारा,दुर्गा चौक धमतरी,थाना कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी क्षेत्र के मकई चौक में,बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है,की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 10/02/25 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।

दूसरी कार्यवाही आज धमतरी में रमसगरी तालाब धमतरी के पास नाम आरोपी भावेश मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 27 वर्ष सा० बनियापारा दुर्गा चौंक धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा अपने पास अपने हाथ में तलवार लेकर हवा में लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसको तत्काल कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना कोतवाली मेंअपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.