रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सूदखोरी की आड़ में जबरन वसूली करने के नाम पर कुख्यात तोमर भाइयों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद वीरेंद्र, रोहित तोमर से प्रताड़ित लोग लगातार सामने आ रहे हैं। दोनों भाइयों के साथ उनका भतीजा तथा सहयोगियों के खिलाफ गुरुवार को एक महिला सहित तीन ने पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीरेंद्र तथा उसके भाइयों ने अपने दोस्त से 10 लाख रुपए कर्ज के एवज में एक करोड़ 30 लाख रुपए की उगाही की।
रोहित, वीरेंद्र, उनका भतीजा दिव्यांश तथा सहयोगी आकाश मिश्रा, योगेश सिन्हा के खिलाफ नारायणपुर निवासी करन सोनी के साथ एक महिला तथा एक अन्य ने जबरन उगाही करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि अवैध वसूली करने दोनों भाई अपने भतीजा तथा कर्मचारियों को आगे कर वसूली कर रहे हैं। पैसा नहीं देने पर रोहित तथा वीरेंद्र धमकाने का काम करते हैं। करन ने पुलिस को दोनों भाइयों के ऑडियो टेप पुलिस को दिया है, जिसमें वीरेंद्र तथा उसका भाई पैसा नहीं देने पर करन को धमकी दे रहे हैं।
एक कर्जदार से जबरन रजिस्ट्री :
पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार, रोहित तथा वीरेंद्र की प्रताड़ना से तंग आकर एक कर्जदार ने शिकायत दर्ज कराई है कि कर्ज के बदले रोहित तथा विरेंद्र ने मूल ब्याज लेने के बाद औने-पौने दाम पर उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराकर उसके साथ ठगी की है। इसके अलावा एक महिला ने दोनों के खिलाफ अवैध उगाही की शिकायत दर्ज कराई है।
उगाही के कारण बंद करना पड़ा कारोबार :
करन ने पुलिस को बताया है कि तोमर भाइयों की प्रताड़ना तथा जबरन उगाही के कारण वह आर्थिक रूप से बुरी तरह से टूट गया और कारोबार बंद कर उसे वापस नारायणपुर लौटना पड़ा। नारायणपुर पहुंचने के बाद करन ने ज्वेलरी का काम शुरू किया। इसकी जानकारी मिलने पर रोहित तथा वीरेंद्र का भतीजा दिव्यांश अपने साथियों को लेकर करन को धमकाने नारायणपुर पहुंच गए।
छिपाकर रखी फार्च्यूनर को पुलिस ने ढूंढा :
रोहित तथा वीरेंद्र की तलाश में पुलिस उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस को दोनों भाइयों के पास महंगी लग्जरी फार्च्यूनर कार जिसमें वे लोगों को रौब दिखाने घूमते थे, इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने भानपुरी में वीरेंद्र के दोस्त के घर से शुक्रवार को वह फार्च्यूनर कार जब्त की है।
मांग का सिंदूर उजाड़ने की धमकी :
करन ने पुलिस को बताया है कि एक करोड़ 30 लाख रुपए वसूल करने के बाद भी ब्याज की रकम बकाया होने की धमकी देकर अवैध वसूली करने से वह तंग आ गया। इस दौरान रोहित तथा वीरेंद्र ने करन को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बीवी की मांग का सिंदूर उजाड़ने के साथ बेटे को अनाथ करने की धमकी दी। इसके बाद दोनों भाई और उनके भतीजे के खिलाफ करन ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।