अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारत के कुछ स्टेट ऐसे हैं जहां यात्रा न करने की सलाह दी गई है। वहीं नक्सल हिंसा के चलते कुछ राज्यों में यात्रा में सावधानी बरतने की भी एडवाइजरी है। इस कैटेगरी में छत्तीसगढ़ भी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार,झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मेघालय शामिल हैं।एडवाइजरी के अनुसार, इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों में नक्सल गतिविधियों के चलते सुरक्षा को खतरा बना रहता है, और अमेरिकी अधिकारियों को इन क्षेत्रों में जाने से पहले अनुमति लेनी होगी।

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

इस पर भूपेश बघेल ने लिखा कि ये है अमृत काल? अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के 6 राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है। इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?

वहीं, टीएस सिंहदेव (T.S. Singh Deo) ने कहा कि अमेरिका ने साफ़ कहा है कि भारत और खासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें। क्यों? क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं। “बेटी बचाओ” सिर्फ़ नारे और पोस्टर तक सीमित है।भाजपा सरकार की नाकामी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया है। हालात जल्द से जल्द सुधारे नहीं गए तो मोदी राज के ‘नए भारत’ को howdy और hugs के बावजूद सिर्फ चेतावनी और अपमान मिलता रहेगा।

भाजपा ने कांग्रेस को दिया जवाब

भाजपा (BJP) ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को गैरजिम्मेदाराना करार दिया। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी (Amit Chimnani) ने कहा,

अमेरिका ने छत्तीसगढ़ को लेकर सिर्फ एहतियात बरतने को कहा है, यात्रा पर रोक नहीं लगाई है। कांग्रेस नेताओं को अपने ही राज्य को बदनाम करने में शर्म नहीं आती।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.