ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 24 जुलाई का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. सोमवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.’

मेष राशि- आज का दिन आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहेंगे. धन-दौलत में वृद्धि के योग बनेंगे. प्रोफेशनल लाइफ में खूब तरक्की करेंगे. प्रॉपर्टी को बेचने या किराए से धन लाभ होगा. आय के नए सोर्स से पैसे आएंगे. जो लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं, वह परिजनों से साथी की मुलाकात करा सकते हैं

वृषभ राशि- धन का आवक बढ़ेगा. आय में वृद्धि के नए स्त्रोत बनेंगे. नए कार्यों की शुरुआत के लिए उत्तम दिन है. पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा. धन-संपत्ति से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे. रिलेशनशिप की दिक्कतों को इग्नोर न करें और साथ मिलकर रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रयास करें.

मिथुन राशि- आय में वृद्धि के अन्य स्त्रोत बनेंग. प्रोफेशनल लाइफ में सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे. ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. इससे पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. कुछ जातक नया फ्लैट या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. लव लाइफ में नए रोमांचक मोड़ आएंगे. जीवनसाथी संग इमोशनल बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा.

कर्क राशि- पुरानी प्रॉपर्टी से धन लाभ होगा. ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस शानदार रहेगी. बॉस कार्यों की प्रशंसा करेंगे. लंबी यात्रा के योग बनेंगे. नई प्रॉपर्टी खरीदने का कार्य आसानी से पूरे होंगे. सिंगल जातकों की किसी खास से मुलाकात होगी.

सिंह राशि- आज आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहेंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. परिजनों के साथ किसी फैमिली इवेंट में सम्मिलित होंगे. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा के योग बनेंगे. आज का दिन रियल एस्टेट या स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए उत्तम रहेगा. लेकिन धन के मामले में कोई जोखिम न लें. बिना रिसर्च किए निवेश करने से बचें.

कन्या राशि- लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा. प्रोफेशनल लाइफ में सीनियर्स के एडवाइस लाभकारी साबित होंगे. करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे. प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवादों से छुटकारा मिलेगा. कोर्ट-कोचहरी के मामलों में विजयी होगी. प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी. सिंगल जातकों का शादी-विवाह तय हो सकता है.

तुला राशि- मूड स्विंग के चलते रिलेशनशिप में दिक्कतें हो सकती हैं. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव है. आज आप ऑफिस के कार्यों को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. यात्रा के योग बनेंगे. परिजनों के साथ धार्मिक स्थल पर घूमने जा सकते हैं. करीबी दोस्त प्रॉपर्टी से जुड़े सही फैसले लेने में आपकी मदद करेंगे. रोमांटिक लाइफ को बेहतर बनाने का प्रयास करें.

वृश्चिक राशि- व्यापार में धन लाभ होगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य सफल होंगे. व्यापार में मुनाफा होगा. करियर में खूब तरक्की करेंगे. जो लोग प्रॉपर्टी खरीदने चाहते हैं. आज उन्हें आसानी से लोन मिल जाएगा. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. इससे रिश्ते की डोर मजबूत होगी.

धनु राशि- निवेश के नए अवसरों से धन लाभ होगा. घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. ऑफिस में काफी बिजी शेड्यूल रहेगा. नए कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सुखद परिणाम मिलेंगे.

मकर राशि- आज आय के अनगिनत सोर्स से धन लाभ होगा. करियर में खूब तरक्की करेंगे. निवेश से जुड़े फैसले बड़ी होशियारी से लें. शैक्षिक कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करें. रोजाना योग और मेडिटेशन करें. इससे आप स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे. आज ट्रैवलिंग या ऑफिस इवेंट के दौरान किसी के प्रति प्यार का एहसास हो सकता है. मैरिड लाइफ में खुशनुमा माहौल रहेगा.

कुंभ राशि- आज पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा. धन का आवक बढ़ेगा. निवेश के नए विकल्पों पर नजर रखें. फैमिली के सपोर्ट से धन कमाने के नए सोर्स बनेंगे. जीवन में ऊर्जा और उत्साह भरपूर होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. लव लाइफ में प्यार और रोमांस जगेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

मीन राशि- जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहेंगे. प्रियजन का प्यार और सपोर्ट मिलेगा. आज जल्दबाजी में कहीं घूमने का प्लान न बनाएं. प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है. विद्यार्थी मेंटर की सलाह लेकर करियर की चुनौतियों को दूर कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.