
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। गुरुघासीदास बाबा जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर युवा संगठन सतनामी समाज, पार्वती नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में राजधानी रायपुर में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा कंकाली तालाब रोड, श्याम टॉकीज से प्रारंभ होकर रायपुर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए निकाली गई।

शोभा यात्रा में गुरुघासीदास बाबा जी सहित सतनामी समाज के अन्य गुरुओं की आकर्षक प्रतिमाएं शामिल रहीं। सजावट, रोशनी और रचनात्मक प्रस्तुतियों ने यात्रा को भव्य बना दिया। बाजे-गाजे, धूमाल और पारंपरिक पंथी नृत्य के साथ समाज के लोग उत्साहपूर्वक झूमते नजर आए। इस शोभा यात्रा में राजधानी रायपुर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर युवा संगठन सतनामी समाज, पार्वती नगर रायपुर (छ.ग.) के संरक्षक धनराज बंजारे, अध्यक्ष देवेंद्र बांदे, उपाध्यक्ष निलेश डहरिया, संस्थापक गुलशन बांदे, संयोजक रोहन बरमाल, सचिव खेमराज बंजारे, कोषाध्यक्ष नरेश चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी लोमेश वंजारे, सहसचिव मोलेश चेलक सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसके साथ ही हरीश बंजारे, संजू घृतलहरे, साहिल बंजारे, मनीष, हमकुमार, हिमांशु, रजनीकांत, विक्की, रमेश, नितेश, सुधांशु, रोशन, कुनाल सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग इस विशाल शोभा यात्रा में शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।


