नेशनल लोक अदालत 2025 : 16 हजार 945 प्रकरणों का हुआ समाधान, 1.29 करोड़ से अधिक की अवार्ड राशि पारित।

मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में वर्ष 2025 की चतुर्थ एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 16 हजार 945 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 01 करोड़ 29 लाख 12 हजार 299 रुपये की अवार्ड राशि पारित की गई। जिला न्यायालय मुंगेली में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10.45 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिजा देवी मेरावी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं पक्षकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
लोक अदालत के अंतर्गत जिला न्यायालय में 5 खंडपीठ, तहसील न्यायालय लोरमी में 1 खंडपीठ तथा राजस्व न्यायालय में 8 खंडपीठों का गठन किया गया। न्यायालयों में लंबित 1 हजार 915 प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन के 19 हजार 766 प्रकरणों को सुनवाई हेतु रखा गया। इनमें से लंबित 1 हजार 675 प्रकरणों का निराकरण कर 82 लाख 47 हजार 242 रुपये की अवार्ड राशि पारित की गई, वहीं प्री-लिटिगेशन के 15 हजार 270 प्रकरणों का समाधान करते हुए 46 लाख 65 हजार 57 रुपये अवार्ड राशि पारित की गई। लोक अदालत के दौरान परिवार न्यायालय के प्रकरणों में आपसी समझाइश के माध्यम से पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों का समाधान किया गया, जिससे कई परिवारों में पुनर्मिलन (री-यूनियन) संभव हो सका। इसके अतिरिक्त, न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।
