
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। गुरूघासीदास जयंती 18 दिसंबर को लोरमी विकासखण्ड के लालपुर थाना व मुंगेली विकासखण्ड के सेतगंगा में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन लेकर कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित समय से पूर्व कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मेला आयोजकों से मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी ली तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र और प्राथमिकता से पूर्ण करने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कलेक्टर ने पानी, बिजली, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग, हेलीपेड और भीड़ प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित मानक के अनुसार जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने हेलीपैड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और वहां पहुंच मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यवस्था अधूरी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम का आयोजन सफल, सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण बनाने हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ आवश्यक व्यवस्थाएँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें।

