मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। मुंगेली जिले के जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न तहसील अध्यक्षों ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पुहुप साहू ने हालिया निर्वाचन के दौरान मिले मार्गदर्शन, सहयोग एवं निरंतर समर्थन के लिए साहू समाज की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Oplus_131072

पुहुप साहू ने कहा कि तोखन साहू का समाज के प्रति समर्पण और मार्गदर्शन संगठन को नई दिशा देता है। उनके सहयोग से साहू समाज संगठनात्मक रूप से और अधिक सशक्त हुआ है तथा शिक्षा, सामाजिक समरसता और युवाओं के अवसरों को लेकर समाज निरंतर प्रगति कर रहा है।भेंट के दौरान संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, सामाजिक एकता, शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार एवं समाज के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने समाज के विश्वास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि साहू समाज की एकजुटता, परिश्रम और सामाजिक चेतना विकास की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने समाज के हित में हरसंभव सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला अध्यक्ष पुहुप साहू, संरक्षक बलदाऊ साहू, लोरमी तहसील अध्यक्ष राजेश साहू, लालपुर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, मुंगेली जिला अध्यक्ष लेखुराम साहू, पथरिया तहसील अध्यक्ष रामकुमार साहू, सरगांव तहसील अध्यक्ष गोविंदराम साहू, बोधीराम साहू (जिला उपाध्यक्ष), हिरालाल साहू (महामंत्री), पोषण साहू (सलाहकार) सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.