कांकेर में एक बार फिर नशेड़ियों का आतंक देखने को मिला… मरीन ड्राइव पर नशे में धुत युवक चाकू लहराते हुए गाली-गलौज करता नज़र आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन कार्रवाई के बावजूद शहर में नशेड़ियों का खौफ कम नहीं हो रहा है।कांकेर के मरीन ड्राइव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक नशे की हालत में हाथ में चाकू लेकर गाली-गलौज करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने वहां मौजूद लोगों को डराने की भी कोशिश की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के बावजूद शहर में नशेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है। आए दिन ऐसे नशे में धुत लोग सड़कों पर उपद्रव करते दिख जाते हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है।