
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। जिला जेल मुंगेली में परिरुद्ध बंदियों के नैतिक उत्थान और सत्मार्ग पर प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आध्यात्मिक प्रवचन, सत्संग एवं विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत जेल परिसर में निर्मित ‘जैत खंभ’ पर श्वेत पताका फहराई गई तथा विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में विभिन्न धर्मों के बंदियों ने सहभागिता कर सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। सहायक जेल अधीक्षक ममता पटेल ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों एवं बंदियों को उनके बताए सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बाबा जी का संदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’ समाज में समानता, सत्य और सद्भाव की भावना को मजबूत करता है तथा भेदभाव और जातिवाद जैसी कुरीतियों से दूर रहने की सीख देता है। कार्यक्रम में जेल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
