
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बाबू पंढरी राव कृदत्त इन्डोर स्टेडियम आमा तालाब धमतरी में 18 जनवरी, 20 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण मुंगेली जिले के समस्त पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर थलसेना भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय थलसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, मुंगेली से भी संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।http://www.joinindianarmy.nic.in
