
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। कला और साहित्य की त्रिवेणी संजोए मुंगेली की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘कविता चौराहे पर’ साहित्य मंच अपना 21वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह आगामी 4 जनवरी 2026 रविवार को भव्य रूप में मनाने जा रही है। रामगढ़ स्थित सियान सदन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दो सत्रों में साहित्य, कला और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आयोजन का शुभारंभ दोपहर 12:30 बजे प्रथम सत्र से होगा। जिसमें ‘कविता पोस्टर प्रदर्शनी’ का उद्घाटन और मंच का वार्षिक प्रतिवेदन वाचन किया जाएगा। इस दौरान ‘अमर बलिदान स्मृति सम्मान’ शहीद राजकमल कश्यप के परिवार को और ‘साहित्यिक सम्मान’ वरिष्ठ साहित्यकार बुधराम यादव बिलासपुर को प्रदान किया जाएगा। द्वितीय सत्र दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। जिसमें आमंत्रित कवियों द्वारा काव्य पाठ की रसधार बहेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेश कुमार सोलंकी और विजय तिवारी करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में एसपी भोजराम पटेल आईपीएस और वरिष्ठ साहित्यकार बीरेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज और शईद खान अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंच के सभी सदस्य लगन से कार्य कर रहे हैं। “साहित्य समाज का दर्पण है और हमारा प्रयास पिछले 21 वर्षों से मुंगेली की इस साहित्यिक विरासत को सहेजने का काम कर रहा है ।इस वर्ष हम न केवल साहित्यकार का सम्मान कर रहे हैं, बल्कि अपनी माटी के शहीद राजकमल कश्यप जी की स्मृति को भी नमन कर रहे हैं।यह आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और भाषा से जोड़ने का एक सेतु बनेगा।” — राकेश गुप्त ‘निर्मल’ संस्थापक, कविता चौराहे पर।
